Team India captain Virat Kohli is one of the most famous cricketers in the world, Virat Kohli is called a fitness freak, his body looks like a Bollywood superstar, his fitness routine and food are discussed a lot, Recently, Virat Kohli did a question-and-answer session with his Instagram account and answered the questions of his fans, during which a fan had asked Virat's diet for the day, in response to which he also wrote an egg. Since then, a new debate has erupted on social media.
टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli देश ही दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक है, विराट कोहली को फिटनेस फ्रिक कहा जाता है, उनकी बॉडी किसी बॉलीवुड सुपरस्टार जैसी नजर आती है, उनकी फिटनेस रुटीन और खाने को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा रहती है, हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से सवाल-जवाब सेशन किया और इस दौरान अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए, इस दौरान एक फैन ने विराट की दिनभर की डाइट पूछी थी, जिसके जवाब में उन्होंने अंडा भी लिखा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई।
#ViratKohli #Vegan #Instagram